नगर के पत्रकार हुकुमसिंह राजपूत को मातृशोक
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । नगर के यशवंत सिंह राजपूत, जगदीश सिंह राजपूत,महेश सिंह राजपूत,रमेश राजपूत एवं दिनेश राजपूत हुकुमसिंह राजपूत (पत्रकार) की पूज्य माताश्री श्रीमती भागवती बाई राजपूत का आज मंगलवार को लम्बी बीमारी के उपरांत देहावसान हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 8 बजे निकाली जायेगी, अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में होगा । दिवंगत माताश्री के निधन पर नगर के गणमान्य नागरीको , मीडियाकर्मियों द्वारा शोक व्यक्त कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।