क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत हुआ वृक्षारोपण

क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत हुआ वृक्षारोपण 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / नेहरू युवा केंद्र, हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त  2021’’ के अंतर्गत आज हरदा जिले के हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी तीनों विकासखंडों में ‘‘क्लीन विलेज ग्रीन विलेज’’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में हरदा के वृद्धाश्रम एवं पुलिस यातायात थाना जिला हरदा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

IMG 20210802 WA0034


इस दौरान यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री वर्षा गौर, अभिषेक साध (आरक्षक) मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान अमरूद, नीम, सप्तपर्णी, पाम आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी श्रीमती चौधरी द्वारा यातायात थाना प्रभारी सुश्री गौर को डस्टबिन भेंट किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वय ंसेवक पंकज पटवारे, मयंक शर्मा, पुरुषोत्तम झिंझोरे, चिराग शर्मा, दीपांशु राठौर, विशाल चौहान, हेमलता मंडराई, नेहा चिल्लोरे, आरती भिलाला, निखिल चंद्रवंशी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Scroll to Top