कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा टिमरनी नगर पहुंची

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा टिमरनी नगर पहुंची

आगामी विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार : पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी 

IMG 20230919 WA0069


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज टिमरनी नगर में पहुंची। यात्रा में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन एवं मंत्री सुरेश पचौरी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए श्री पचौरी ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया तो वहीँ भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को बोगस बताया ।

IMG 20230919 WA0068

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टेशन चौक पहुंची जहां आम सभा का आयोजन किया गया । कांग्रेसियों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया । यात्रा में प्रदेश यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी, संभाग प्रभारी प्रदीप जैन, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिलाध्यक्ष ओम पटेल सहित कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ,अवनी बंसल ,रामू टेकाम,आदिवासी नेता रमेश मर्सकुले, अवधेश सिसोदिया सहित कांग्रेस के नगर के वरिष्ठ नेता अरुण जायसवाल, सुभाष जायसवाल ,राहुल जायसवाल सहित अनेको कांग्रेसी रहे मौजूद।

Ganesh%20Chaturthi65~405

Scroll to Top