किसान फसल क्षति पूर्ति हेतु वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में करें आवेदन

किसान फसल क्षति पूर्ति हेतु वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में करें आवेदन

09 07 2022 kisan ki fasal girdawari app indore 9 7 2022


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा जारी निर्देशानुसार कृषि विभाग के दल द्वारा फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विगत दिनों हुई वर्षा से खरीफ फसलें आंशिक रूप से प्रभावित पाई गई है। निरीक्षण के दौरान कहीं कहीं फसलों में वर्षा एवं पवन प्रवाह के वेग से फसले झुक गई है। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग हरदा एम.पी.एस. चन्द्रावत ने इन फसलों की क्षति पूर्ति हेतु, बीमा दावा राशि के व्यक्तिगत क्लेम के लिए किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि, वे बीमा कंपनी के नाम विकासखंड स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करें। उन्होने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में फसल बीमा कंपनी द्वारा एक अधिकारी नियुक्त किया गया है। आवेदन अनुसार फसल बीमा कंपनी का प्रतिनिधि द्वारा आपकी फसल नूकसानी का सर्वे किया जाएगा तथा सर्वे प्रतिवेदन बीमा कंपनी को भेजा जाएगा। 

Paryushana%20Parva6909~405

उपसंचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि जिला स्तर पर फसल बीमा कंपनी का जिला प्रतिनिधि नियुक्त है, किसान भाई जिला स्तर पर भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 के लिये जिले में फसल बीमा हेतु एस.बी.आई. जनरल इश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। इस कंपनी के जिला प्रतिनिधि लोकश कुमार सैनी से मोबाइल नम्बर 8657957679 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इसी प्रकार तहसील हरदा के बीमा कंपनी प्रतिनिधि दीपक सेखावत मोबाइल नम्बर 9755930793, हंडिया के प्रतिनिधि अंकित यादव मोबाइल नम्बर 9303609570, टिमरनी के प्रतिनिधि राजेश सौलंकी 9009460936, रहटगांव के प्रतिनिधि दुर्गेश डोंगरे मोबाइल नम्बर 7909796634, खिरकिया के प्रतिनिधि भरत राजपूत 9753507576 एवं सिराली के प्रतिनिधि धनसिंह नागराज मोबाइल नम्बर 9171447188 हैं। इसके अलावा किसान बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002091111 पर भी अपनी सूचना दे सकते है। 

IMG 20230919 WA0060

Scroll to Top