राम-लक्ष्मण सेतु का लोकार्पण 5 जनवरी को : कृषि मंत्री

राम-लक्ष्मण सेतु का लोकार्पण 5 जनवरी को : कृषि मंत्री

हरदा जिले में बन रही सड़कों का किया औचक निरीक्षण

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ हरदा जिला भी विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि छीपानेर में नर्मदा नदी पर नव-निर्मित राम-लक्ष्मण सेतु का 5 जनवरी को लोकार्पण किया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने आज हरदा जिले में बन रही नई सड़कों का औचक निरीक्षण के दौरान यह बात कही। 

FB IMG 1671899430106

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बड़ी छीपानेर से हरदा जिले के छीपानेर के बीच नर्मदा ब्रिज पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सड़क निर्माण का कार्य निर्धारित समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा में नवीन सड़कों के निर्माण से सभी को लाभ होगा। एक ओर जहाँ यातायात और आवागमन सुगम होगा, वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी उपज मनचाही मंडियों में ले जाना आसान होगा। सड़कों के निर्माण से जनता को अनेक प्रकार की परेशानियों से भी निजात मिलेगी।

1651557346 picsay

Scroll to Top