निर्माणाधीन मकान में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

निर्माणाधीन मकान में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

IMG 20230922 224506

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। इंदौर रोड़ स्थित एलबीएस कॉलेज के समीप निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 32 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया की इकडालिया निवासी जयनारायण कोगे पिता लखनलाल कोगे उम्र करीब 25 वर्ष जो की हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 32 में एलबीएस कॉलेज के पास निर्माणाधीन मकान में चौकीदार करता था। आज शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

20230922 1702590 1

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना कर पंचनामा बनकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच में लिया।

Scroll to Top