7000 स्क्वायर फीट के भगवान गणपति की कल गुरूवार शाम को होगी महा आरती …

7000 स्क्वायर फीट के भगवान गणपति की कल गुरूवार शाम को होगी महा आरती …

IMG 20230927 WA0140


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। नगर के सतीश गुर्जर टीम के 40 युवा कलाकारों द्वारा एलबीएस कॉलेज हरदा में 3 दिन में 7000 स्क्वायर फीट में भगवान श्री गणेश जी की विशाल कलाकृति बनाई गई जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा गया है। इसी के साथ हरदा के कई कलाकारों द्वारा आर्ट गैलरी का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्टोन आर्ट, थ्रेड आर्ट, आयरन नेल आर्ट, पेंटिंग, स्केचिंग, चारकोल, मंडला आर्ट, क्ले आर्ट और भी अनेक आकर्षित कलाकृतियां प्रदर्शनी के लिए लाई गई हैं जिसे देखने आप सभी आज और आ सकते हैं ।

1679231255 picsay

टीम के संस्थापक सतीश गुर्जर ने बताया है कि कल दिनांक 28.9.23 को शाम को 6:00 बजे महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा जी एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी शामिल होंगे इसी के साथ सतीश गुर्जर टीम के कलाकारों द्वारा छप्पन भोग प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है जिसमें आप सभी पधार कर आरती व प्रसाद का लाभ लें सकते हैं।

Scroll to Top