जीवन में संकट आते हैं लेकिन आपकी निष्ठा भगवान की प्रति होना चाहिए : प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी

हरदा में आध्यात्मिक सत्संग की गंगा का दूसरा दिन….

जीवन में संकट आते हैं लेकिन आपकी निष्ठा भगवान की प्रति होना चाहिए : प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी

IMG 20230930 WA0141


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। नेहरू स्टेडियम हरदा में चल रही नानी बाई का मायरो कथा के दूसरे दिन मोटिवेशन सत्संग के रूप में जया किशोरी ने कहा कि जीवन में संकट आते हैं लेकिन आपकी निष्ठा भगवान की प्रति होना चाहिए। जिसमें भगवान श्री कृष्ण जो द्वारका में  बैठे हुए हैं। उन पर विश्वास रखना चाहिए। वे कहती है कि हंसी मजाक की चाय की दुकान होती है लेकिन शाश्वत सत्यता यह है कि गुजरात में द्वारकाधीश ही आप सबके मन की बात सुन लेते हैं और जिनको अपने बिगड़े काम बनाना हो तो वे प्रभु श्री द्वारकाधीश का स्मरण करें क्योंकि वे ही सत्य की दुकान है। उन को मन से पुकारो। वे चले आएंगे और आपके जीवन की जो हुंडी है। वे भर देंगे।

IMG 20230930 WA0140

पितृपक्ष में चल रही कथा पर जया किशोरी ने कहा कि पितरों के प्रति सच्चा स्मरण आपकी सच्ची पूंजी सत्यता और वचन है। साथ ही व्यक्ति को जिद्दीपन को त्यागना चाहिए क्योंकि जिद्दीपन ही क्रोध की उत्पत्ति का केंद्र है।उन्होंने अपने सत्संग भाव में इस बात को प्रमाणित करने की कोशिश की कि कुछ प्रतिष्ठित व्यक्ति ही समाज को टारगेट करते हैं। आस्था पर हमला करते हैं। ऐसे लोगों से समाज को सावधान रहने की जरूरत है। इन सब बातों के बीच केदारराग की भी बहुत जरूरत है।

1679231255 picsay

Scroll to Top