कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये सभी तैयारियाँ करें

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये सभी तैयारियाँ करें 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दिये निर्देश…।

AVvXsEjKfjgT Lze8HSL8BJ0jdx0Mt4mC3isEgdXzD8i1KJWqkH63UjgPPCQtopkKXSRJqF0m6WRoKwwFm2rleM0OjJezUW7NTBKca7cY9CFfAdPv jCC YH Tt9MPiN xCIk QuJ5sp8xPvrKVBR5KxmvnGjkjuHxXlBhCY8jwbQJh7XD ut5nOYknIRA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कोरोना के नए वेरिएंट से उत्पन्न संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये हरदा जिले में सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। यह निर्देश प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन को दिये है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री संजय गुप्ता से दूरभाष पर चर्चा कर कहा है कि कोरोना संक्रमण की यदि तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिये जिले के अस्पतालों में सामान्य बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या में तैयार रखें। उन्होने जिले में ऑक्सीजन प्लांट की अद्यतन स्थिति, वेंटीलेटर, मेडिकल किट, मास्क तथा बच्चों के लिए अलग से बेड व चिकित्सकीय संसाधन सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री गुप्ता से कहा है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये है कि वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आगामी 31 दिसंबर तक सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन का सेकेण्ड डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

Scroll to Top