MP में अब सरकारी नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण हुआ बढ़कर 35 प्रतिशत

MP में अब सरकारी नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण हुआ  बढ़कर 35 प्रतिशत

mqdefault


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। राज्य सरकार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर सरकारी नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। 26 साल पहले जब सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने के लिये मप्र सिविल सेवा महिलाओं की नियुक्ति हेतु विशेष उपबंध नियम 1997 जारी किये थे तब महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था जिसे वर्ष 2015 में बढ़ाकर 33 प्रतिशत किया गया था। अब एक बार फिर इसमें वृध्दि कर आरक्षण का प्रतिशत 35 कर दिया गया है। यह आरक्षण राज्य के अधीन सेवा में सीधी भर्ती के सभी पदों (वन विभाग को छोड़कर) पर दिया जायेगा और यह आरक्षण हारिजेन्टल एण्ड कम्पार्टमेंट वाइज होगा।

1696347290 picsay

Scroll to Top