चरित्र शंका के चलते आपसी लड़ाई में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या

चरित्र शंका के चलते आपसी लड़ाई में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या  

IMG 20231015 181653


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा /टिमरनी । शक्ति की उपासना के प्रथम दिन आज एक बेरहम पति ने चरित्र शंका के चलते हुए आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी ओर फरार हो गया । सूचना लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी स्वास्थ केंद्र में भिजवाया है। आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजनिया की है।

टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि ग्राम बाजनिया गांव में आज रविवार दोपहर चरित्र शंका में आरोपी गंगाराम बरेला (52) ने उसकी पत्नी झुमकी बाई बरेला (50) साल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दि गई । वारदात के दौरान पति-पत्नी घर में अकेले थे। दोनों में विवाद शुरू हो गया। पति ने गुस्से में आ गया उसने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी चला दी। हमले के दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज सुन बेटा अनिल बरेला वहां आ गया। हालांकि तब तक मां मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी गंगाराम भाग गया । बेटे अनिल ने पुलिस को फोन लगाकर वारदात कि सूचना दी। पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए जुट गई ।

Scroll to Top