हरदा जिले में कलेक्टर ने किए तीन आरोपी जिला बदर

हरदा जिले में कलेक्टर ने किए तीन आरोपी जिला बदर

aaropi giraftar


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तीन आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार आरोपी योगेश पिता लल्लू उर्फ लखनलाल कुचबंदिया निवासी खेड़ीपुरा को 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है जबकि महेन्द्र उर्फ शेरा पिता राजेश मण्डराई निवासी सामरधा सोडलपुर को 6 माह के लिये तथा आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा निवासी फारेस्ट कॉलोनी हरदा को 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। इस अवधि में आरोपीगण हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों नर्मदापुरम, देवास , खंडवा, सीहोर और बैतूल जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Scroll to Top