DEO का फ़रमान, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी परीक्षा के वक्त थाने में हाजिरी देंगे ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर

DEO का फ़रमान, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी परीक्षा के वक्त थाने में हाजिरी देंगे ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : गुरुवार से शुरू हुये हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा कार्यक्रम के पहले भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी का एक तुगलकी फरमान चर्चा में है। यहाँ के डीईओ ने

भिंड में नक़ल रोकने के लिए दसवीं-बारहवीं के पेपर के समय कोचिंग चलाने वाले और ट्यूशन पढ़ाने वाले शासकीय शिक्षकों को थाने में हाज़िरी लगाने का फरमान जारी किया है। जिले के सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर राजस्व  अनुविभागीय अधिकारी के यहां भेजें ताकि ऐसे शिक्षकों को परीक्षा संचालित रहने की अवधि में थाने में उपस्थित रहने के लिए कहा जा सके।

AVvXsEiJivCNDWSjhmLGwq 0oxWYG2D2tmOL4jTnddD oV DHJXl5VZ79 ugt4VCwR1r44hr6HbkviS94X1zKMNB4Ii1UM

Scroll to Top