आमने-सामने आ रही दो बाइकों में भिड़ंत, पटवारी का हुआ निधन

आमने-सामने आ रही दो बाइकों में भिड़ंत, पटवारी का हुआ निधन

InCollage 20231026 223959462


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

छतरपुर । आज गुरूवार को विक्रमपुर रोड पर दो बाइक आपस में आमने-सामने से टकरा गईं। दोनों ही बाइक सवार तेज रफ्तार से जा रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों बुरी तरह भिड़ गईं, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बरकौहा के पास राजनगर से विक्रमपुर रोड पर घटित हुई । घटना में पटवारी रामनारायण तिवारी जो छतरपुर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष थे गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिन्हें सीओ मेडम द्वारा अस्पताल पंहुचाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।

Scroll to Top