भोपाल ने जीती मप्र केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियाेगिता

आरसीसी भोपाल ने जीती मप्र केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियाेगिता

IMG 20240226 WA0136


दूसरे स्थान पर स्टार एकेडमी जबलपुर, तीसरे स्थान पर लकी वांडर्स इंदौर और चौथे पर इंदौर वांडर्स इंदौर टीम रही

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के तत्वावधान में आयोजित मप्र केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब आरसीसी भोपाल ने जीता। नीमगांव स्थित जम्भेश्वर खेल परिसर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। आयोजन समिति के सचिव सुहागमल पंवार व कोषाध्यक्ष रामजीवन पवार ने बताया कि फाइनल मुकाबला स्टार एकेडमी जबलपुर और आरसीसी भोपाल टीम के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में जबलपुर टीम ने 24 पाइंट बनाए वहीं भोपाल टीम ने 32 पाइंट बनाए। इस तरह फाइनल मुकाबला भोपाल की टीम ने जीता।

IMG 20240226 WA0141

विजेता टीम को पहला पुरस्कार 51 हजार व ट्राफी, दूसरा पुरस्कार 31 हजार व ट्राफी, तीसरा पुरस्कार 11 हजार व ट्राफी व चौथा पुरस्कार 11 हजार व ट्राफी दी गई। इसी तरह दूसरे स्थान पर स्टार एकेडमी जबलपुर, तीसरे स्थान पर लकी वांडर्स इंदौर, चौथे पर इंदौर वांडर्स इंदौर टीम रही। आयोजन समिति के प्रमुख लोकश पंवार ने बताया कि हर क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक हर मैच में मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता में सभी अंंपायर्स का भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।  इसके अलावा कैचर आफ दी टूर्नामेंट आरसीसी भोपाल के सुमित को, रेडर आफ दी  टूर्नामेंट स्टार एकेडमी जबलपुर के उदय परते को, प्लेयर आफ दी टूर्नामेंट आरसीसी भोपाल के दीपक को 51-51 सौ रुपये की राशि व ट्राफी दी गई। वहीं क्वार्टर फाइलन में हारने वाली टीमों को भी 51-51 सौ रुपये की राशि दी गई। 

दर्शक आफ दी टूर्नामेंट अलकेश साईं ऐड़ाबेड़ा व भुजराम झूरिया नीमगांव सीमेंट कंपनी द्वारा उपहार दिए। जम्भेश्वर युवा मंडल के वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी राधेश्याम पहलवान, भागीरथ पंवार, गोकुल प्रसाद बेनीवाल, रामभेरास खोकर, चांदरतन झूरिया, गोपाल प्रसाद झूरिया, सत्यनारायण पटेल, प्रवीण कुमार खोड, सुंदरलाल गीला, सुभाष गोदारा, रामजीवन बेनीवाल सहितअन्य का भी समापन पर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए। 

IMG 20231013 121309

वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी का सम्मान किया :

समापन पर मुख्य अतिथि भारतीय कबड्डी संघ सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक डा. आरके दोगने, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, भारत केसरी पहलवान रोहित पटेल, नप अध्यक्ष टिमरनी देवेंद्र भारद्वाज, मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल,  सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष हीरालाल खोकर, अधिवक्ता आराकिशन यादव सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार बांटे। इस दौरान नीमगांव के सरपंच ब्रजमोहन गीला, युवा मंडल के संरक्षक अजय कुमार खोड, अध्यक्ष बलराम झूरिया, कबड्डी संघ हरदा के जिला अध्यक्ष रामजीवन गोदारा, पूनमचंद पंवार, रामदयाल झूरिया, सहित अन्य मौजूद थे।

Scroll to Top