विधानसभा निर्वाचन के लिये कम्यूनिकेशन टीम को किया प्रशिक्षित

विधानसभा निर्वाचन के लिये कम्यूनिकेशन टीम को किया प्रशिक्षित

FB IMG 1699975564434


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिये जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है। इस टीम में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों के पहुँचने की जानकारी, मॉकपोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे।

IMG 20231013 121309

कम्यूनिकेशन टीम में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में प्रशिक्षित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी एल.एन. प्रजापति ने बताया कि प्रशिक्षण में एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया, तहसीलदार खिरकिया राजेन्द्र पंवार, एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेष दुबे, सहायक संचालक शिक्षा डी.एस. रघुवंशी, जिला लोक सेवा प्रबन्धक नितिन वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Scroll to Top