गांव ग्रामस्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी : डॉ. दोगने

गांव ग्रामस्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी : डॉ. दोगने

कांग्रेस प्रत्याशी का चल रहा सघन जनसंपर्क 

IMG 20231029 153407


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आरके दोगने के द्वारा चुनाव प्रचार की शुरूआत मगरधा ब्लॉक के ग्राम सिरकम्बा से की गई । सघन जनसंपर्क करते हुए आम जनता को भाजपा की झूठी घोषणाओं ओर कांग्रेस की योजनाओं के बारे में पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी डाँ आर के दोगने द्वारा बताया जा रहा है । हरदा जिले में पहली बार कांग्रेस के सभी निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण समर्पण के साथ जनसंपर्क किया जा रहा है जिससे लगता है कांग्रेस इस बार सफलता प्राप्त करेगी ।

IMG 20231013 121309

उक्त जानकारी  देते हुए संजय पाटनी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा आज ग्राम झाड़पा, रैसलपुर, गूठानिया, झिरी, झल्लार, मगरधा, दुलिया, मोहनपुर मे ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया । जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव एवं साथ ही पूर्व विधायक डॉ दोगने ने बताया की कांग्रेस के वचन पत्र में 2 लाख सरकारी भर्ती करने का ऐलान किया है। गांव में ग्राम स्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी । इस बार जनता में कांग्रेस के पक्ष में काफी माहौल बना हुआ है । क्षेत्र कि जनता भय ओर आतंक से निजात पाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में उत्साहित है।

Scroll to Top