बड़ी खबर : भाजपा से इस्तीफा दे चुके पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन थामेंगे कांग्रेस का हाथ

बड़ी खबर : भाजपा से इस्तीफा दे चुके पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन थामेंगे कांग्रेस का हाथ

IMG 20231024 123746

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा– नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मंगलवार को भोपाल में करेंगे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण । जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों भाजपा से त्यागपत्र दे चुके हरदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कद्दावर नेता सुरेंद्र जैन हरदा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अवधेश सिसोदिया एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व में गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

उल्लेखनीय की नगर में भाजपा पार्टी में दूसरे नंबर का स्थान रखना वाले कद्दावर और दमदार नेता सुरेंद्र जैन भाजपा में हो रही लगातार उपेक्षाओं के चलते भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं अब अपने आत्म सम्मान के चलते कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने जा रहे हैं।

Scroll to Top