कमल पटेल का ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा सघन जनसंपर्क

कमल पटेल का ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा सघन जनसंपर्क 

IMG 20231111 163240


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । विधानसभा चुनाव के लिए सभी 11 उम्मीदवारों द्वारा अपना प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में तेजी लाई जा रही है । इसी कड़ी में भाजपा के कद्दावर नेता एवं हरदा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी हरदा विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। मंत्री पटेल जब अपने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ क्षेत्र के गांवो में पहुंचते हैं। तो माजरा कुछ देखने लायक ही रहता है। पलक पांवड़े बिछाकर आत्मीय अभिनंदन कर रही है । बुजुर्ग हो, माता बहने हो, छोटे बच्चे हो, मजदूर वर्ग हो या किसान वर्ग हो सभी वर्ग क्षेत्र में कमल के साथ जनसंपर्क में साथ रह रहे है। मिडिया द्वारा ली जा रही ग्राउंड रिपोर्ट से पता चलता है कि इस बार के चुनाव में इतिहास बन सकता है ।

1679231255 picsay

Scroll to Top