किसान भाई नरवाई जलाये नहीं, लाभ कमायें – कृषि मंत्री कमल पटेल

किसान भाई नरवाई जलाये नहीं, लाभ कमायें – कृषि मंत्री कमल पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि नरवाई को जलायें नहीं, उससे लाभ कमाये। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेतों में गेहूँ की फसल आ गई है और कई स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है। खेतों में अधिकांश कटाई हार्वेस्टर से हो रही है। किसान बंधु नरवाई का समुचित उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। नरवाई से भूसा बनाये। भूसे का उपयोग पशु आहार में करें। गौ-शालाओं को उपलब्ध करायें। भूसे का विक्रय कर लाभ कमाये।

FB IMG 1648822183818

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नरवाई को जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है और खेत की मिट्टी में मौजूद कीट मित्र भी जलकर नष्ट हो जाते हैं। कई बार आसपास की खड़ी फसलों को भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि नरवाई को जलाने से कभी-कभी बड़ी आगजनी और जनहानि होती है। अतः किसान भाई नरवाई न जलाए, बल्कि उसका उपयोग पशुआहार के रूप में करें।

Scroll to Top