सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन

सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन

IMG 20231129 WA0051


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में 10 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब के लिए 10 कंप्यूटर (न्यू जेनरेशन) का उद्घाटन हरदा नगर बाल विकास समिति हरदा के अध्यक्ष जगदीश टांक एवं विद्यालय के व्यवस्थापक (सचिव) आलोक जैन के कर कमलो से संपन्न हुआ। 

1 20231004 180633 0000

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि हरदा नगर का एकमात्र CBSE विद्यालय जिसमें उच्चतम नवीनतम तकनीक से अध्ययन कराने हेतु डिजिटल रूप से सुसज्जित 10 नवीनतम कंप्यूटर एवं 10 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड कक्षा कक्षों में लगाये गए है जिसके द्वारा उत्कृष्ट अध्यापन कार्य कराया जायेगा, जो बच्चो को अपने विषय को अपेक्षा अनुरूप समझने व सीखने का एक अच्छा साधन है।

Scroll to Top