पुलिस की सक्रियता से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपये का गांजा जप्त

पुलिस की सक्रियता से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपये का गांजा जप्त

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। नवागत पुलिस कप्तान के निर्देशन में जिले की पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जा रही है, कड़ी में आज सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार किलो ग्राम गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

IMG 20230426 WA0221

नशे के विरुद्ध लगातार थाना सिविल लाइन द्वारा नशे के सौदागरों पर की पांचवी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ  गांजा सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है । आरोपी गणों के कब्जे से 4 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 20  के तहत  प्रकरण दिनांक 25.4 .2023.   को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपी हरदा शहर में दूसरे जिलों से लाकर गांजा बेचते थे तथाआरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है । 

पकड़े गए आरोपियों के नाम

01. नितिन पिता जगदीश कुछबंदिया  उम्र 20 साल निवासी चोपड़ा मोहल्ला रायसेन जिला रायसेन 

02. सूरज उर्फ गोलू पिता चंदा लाल कुछबंधिया उम्र 29 साल निवासी बालागंज जिला होशंगाबाद

जप्त सामग्री का विवरण

एक  मोटरसाइकिल  mp47 एम.  इ. 3086  मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 28 ग्राम  कीमती ₹100000 जुमला तथा. उपरोक्त आरोपियों में आरोपी सूरज पर पूर्व में गांजा बेचने के अपराध पंजीबद्ध है।

1679231255 picsay

कार्यवाही टीम….सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत सहायक उपनिरीक्षक संतोष बामने सहायक उप निरीक्षक संदीप कुशवाह प्रधान आरक्षक बृजेश साहू आरक्षक प्रदीप मालवीय उमेश पवार आरक्षक राहुल वर्मा साइबर सेल साइबर सेल के आरक्षक कमलेश परिहार मयंक सिंह लोकेश सातपुते तथा मनोज दोहरे व थाना सिविल लाइन के समस्त स्टाफ का कार्यवाही को संपादित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Scroll to Top