हरदा की 5 बेटियाें का हुआ मध्यप्रदेश 17 वर्ष बालिका फुटबॉल टीम में चयन, खिलाड़ी हुए रवाना

हरदा की 5 बेटियाें का हुआ मध्यप्रदेश 17 वर्ष बालिका फुटबॉल टीम में चयन, खिलाड़ी हुए रवाना 

IMG 20231222 WA0047


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्य प्रदेश 17 वर्ष बालिका फुटबॉल टीम में हरदा जिले के 5 खिलाड़ी का चयन हुआ है । इसमें प्रतिष्ठा जैन सेंट मेरी स्कूल हरदा त्रिशा ठाकुर खुशी राजपूत रौनक जाट महर्षि विद्या मंदिर हरदा, कर्णिका कैथवास हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन हरदा शामिल है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल 17 वर्ष बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक छपरा बिहार में आयोजित किया गया है।

IMG 20231221 WA0036

जिसका प्री नेशनल कोचिंग कैंप हरदा में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया प्रदेश के अलग-अलग जिलों से चयनित खिलाड़ियों का प्री नेशनल कोचिंग कैंप में अभ्यास कर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं आज इसका समापन अवसर पर मध्यप्रदेश दल के खिलाड़ियों को किट प्रदान की इस अवसर पर कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय अंपायर जगदीश शर्मा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक भीम सिंह विशेला महर्षि विद्या मंदिर के संचालक दीपक सिंह राजपूत मध्यप्रदेश दल के जनरल मैनेजर रामनिवास जाट एवम कोच राजेश बिलिया सलमा खान उपस्थित थे सभी ने खिलाड़ियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। हरदा जिले की चयनित सभी खिलाड़ी शाम को ट्रेन से छपरा बिहार के लिए रवाना हुए । स्टेशन पर खेल प्रेमियों ने पहुंच कर बेटियों का उत्साह वर्धन करते हुए विजयी भव का आशीर्वाद देकर रवाना किया ।

IMG 20231222 WA0048

Scroll to Top