तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार

तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

उज्जैन । प्रदेश भर में हो रही लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत लेने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई सरकारी अधिकारी, कर्मचारी घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार हो रहा है। आज उज्जैन तहसीलदार राधेश्याम पटिदार के रीडर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा। रीडर वीरेंद्र नकवाल ने जाति प्रमाण पत्र के लिए 1000 की राशि मांगी थी। आरोपी रिडर वीरेंद्र नकवाल ने फरियादी मदन सोनी से मांगी थी रिश्वत। डीएसपी सुनील तालान और बसंत श्रीवास्तव की टीम ने की कार्यवाही।

IMG 20221129 WA0298

तहसील कार्यालय उज्जैन में पदस्थ तहसीलदार के रीडर सहायक ग्रेड 3 वीरेंद्र नकवाल ने आवेदक मदन सोनी से जाति प्रमाणपत्र के लिए रिश्वत की मांग की थी जिस पर आवेदक मदन सोनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा संभाग उज्जैन को दिनांक 28.11. 22 को आवेदन देकर शिकायत की थी कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में सहायक ग्रेड 3 श्री वीरेंद्र नकवाल द्वारा ₹2500 ले लिए गए हैं तथा और ₹1000 की मांग कर रहा है. इस पर से मांग वेरीफाई कराई गई तथा आज तहसील कार्यालय कलेक्ट्रेट नवीन भवन में वीरेंद्र नकवाल को ₹1000 नगद रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया।

Scroll to Top