कलेक्टर, एसपी ने पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण, संचालकों से ली जानकारी

कलेक्टर, एसपी ने पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण, संचालकों से ली जानकारी 

IMG 20240102 WA0069


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा/टिमरनी । कलेक्टर एसपी ने पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण पेट्रोल पंप संचालकों से ली जानकारी साथ ही व्यवस्थाओं का लिया जायजा। हरदा सहित टिमरनी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पहुंचे कलेक्टर ऋषि गर्ग एसपी कंचन सिंह ने राजस्व एवं पुलिस दल के साथ पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल पंप संचालको से ईंधन स्टॉक सहित अन्य जानकारी ली ।

1702981119 picsay

ज्ञात हो कि वाहन चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल की किल्लत आ रही है जिसके कारण पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ रही है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों को बताया कि यदि आपका ईंधन टैंकर आता है तो उसे सुरक्षित आपके पंप तक पहुंचाने में पुलिस पुलिस द्वारा पूर्णता सुरक्षा एवं सहयोग दिया जाएगा । टिमरनी नगर के दो पेट्रोल पंपों पर भी नाम मात्र का स्टॉक वर्तमान में बचा है । इस दौरान तहसीलदार प्रमेश जैन, थाना प्रभारी सुशील पटेल सहित स्टाफ के कर्मचारी रहे मौजूद।

सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Scroll to Top