अब वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से डिजिटल मतदाता पर्ची भी डाउनलोड कर सकते हैं…

अब वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से डिजिटल मतदाता पर्ची भी डाउनलोड कर सकते हैं…

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। वोटर हेल्पलाइन ऐप मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिए फॉर्म जमा करने, उनकी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के समय परिणाम देखने के लिए व्यापक ऐप है। 

voter helpline app 63

         कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप है। जिसके द्वारा क्यूआर कोड के जरिए मतदान केंद्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है जिसे मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र में स्कैन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची को भौतिक फोटो मतदाता पर्ची के बजाय मतदान केंद्र पर दिखाया जा सकता है।

1679231255 picsay

Scroll to Top