रेत माफियाओ का तांडव, पटवारी की हत्या के बाद अब पुलिस पार्टी पर हुआ हमला

रेत माफियाओ का तांडव, पटवारी की हत्या के बाद अब पुलिस पार्टी पर हुआ हमला

IMG 20240107 143918


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल /शहडोल । जिले में देर रात अवैध रेत के खिलाफ कार्यवाही करने गए पुलिस पार्टी पर हुआ हमला,दो थाना क्षेत्र की पुलिस पार्टी से गाली गलौच कर किया हमला, अवैध रेत उत्खनन संबंध में पुलिस पार्टी पर किया हमला, खैरहा प्रभारी दिलीप सिह को आई चोट, रेत माफिया और उसके गुर्गों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, खैरहा थाना में मामला दर्ज।

गौरतलब है कि गत माह शहडोल के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। प्रसन्न सिंह सेना से रिटायर होने के बाद  पटवारी बने थे। रात को पटवारी प्रसन्न सिंह घाट पर 3 अन्य पटवारियों के साथ एसडीएम ओर तहसीलदार के आदेश पर कार्रवाई के लिए गए थे। जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्रैक्टर आते दिखे। उन्होंने कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की लेकिन, आरोपी उन्हें रौंदता हुआ चला गया। सिर से पहिया गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Scroll to Top