वन ग्राम बांसपनी में विधायक संजय शाह ने उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया

वन ग्राम बांसपनी में विधायक संजय शाह ने उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया

IMG 20230922 WA0061


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । वनग्राम बांसपनी में विधायक संजय शाह ने मध्यप्रदेश शासन लोक कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत उपस्वास्थ केंद्र का भूमिपूजन किया । इस उप स्वास्थ्य केंद्र की लागत 73.40 लाख है । कार्यक्रम के दौरान विधायक संजय शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग का ध्यान रख कर विकास कार्य कर रही है आज वनांचल में भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजन के माध्यम से आदिवासीयों का विकास हो रहा है आज वनांचल में भी स्वास्थ सुविधा पहुँच रही है । इस कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियो द्वारा विधायक संजय शाह का आभार व्यक्त कर इस विकास कार्य पर उत्साह व्यक्त किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल,  गयाप्रसाद पांडे , अखिलेश बाँके, मोती लाल भुसारे , अशोक उइके, सरपंच बासपनी मदन चौहान , सरपंच इंद्रपुरा संतोष , बालाराम , श्यामलाल भलावी , bmo डॉ. महेंद्र चौरे सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Scroll to Top