श्री राम मंदिर राष्ट्रीयता और संस्कृतिक राष्ट्रवाद का विश्व को देगा संदेश : पंकज जोशी

लंबे संघर्ष के बाद रामलला होंगे विराजित…

IMG 20240108 WA0078


श्री राम मंदिर राष्ट्रीयता और संस्कृतिक राष्ट्रवाद का विश्व को देगा संदेश : पंकज जोशी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। श्री राम मंदिर दर्शन अभियान को लेकर भाजपा जिला कार्यालय हरदा में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि इस बैठक में श्री राम मंदिर दर्शन अभियान समिति के प्रदेश संयोजक एवं संभाग के प्रभारी पंकज जोशी ने इस अभियान से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय में ली इस बैठक में 13 जनवरी से 22 जनवरी तक के चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें अक्षत वितरण , सभी देवालयों में स्वच्छता अभियान चलाने का कार्य ,22 तारीख के दिन अयोध्या नगरी में श्री राम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को प्रत्येक देवालय में मनाने का कार्यक्रम एवं प्रत्येक घरों में दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम के साथ-साथ दर्शन हेतु पहुंचने वाले सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुए आगामी समय में उनको अयोध्या ले जाने की तैयारी के लेकर बैठक आयोजित की गई।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

बैठक की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने रखी बैठक को पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ,जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला, सिद्धार्थ पचौरी ,भागवत शाह ढोके , इस कार्यक्रम के जिला संयोजक दर्शन सिंह गहलोत सहित सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top