MP में नेताजी की चरण वंदना करते नजर आए एसडीएम (SDM) ओर तहसीलदार(THASILDAR)

MP में नेताजी की चरण वंदना करते नजर आए एसडीएम (SDM) ओर तहसीलदार(THASILDAR)

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के छुए पैर लिया आशीर्वाद , वीडियो वायरल…

2024 1image 18 50 104354611ashirvaadhmm 1 ll


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के एसडीएम और तहसीलदार पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि एसडीएम और तहसीलदार का मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे थे। यहां पर रेस्ट हाउस पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम भूपेंद्र कुशवाहा और तहसीलदार कुलदीप ने नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आपको बता दें की वीडियो वायरल होते ही कांग्रेसियों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया है।

Scroll to Top