इंदौर । परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक 27 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आई है। घटना का सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जनता क्वार्टर निवासी विनीत पिता संजय (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। विनीत अपनी खराब स्कूटी को हाथ में लेकर, पैदल धकेलकर पास की दुकान पर रिपेयरिंग के लिए ले जा रहा था उसी समय रास्ते में अचानक वह लड़खड़ाया और सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि , प्रथम दृष्टया यह मामले हार्ट अटैक से मौत का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। यह घटना CCTV फुटेज में पूरी तरह से कैद हो गई है।











