IMG 20251010 WA0133

लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई जनपद पंचायत के सीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सीईओ सोनी ने तबादला करने के एवज में कि थी रिश्वत की मांग

उज्जैन । महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई नेे आज फिर ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया । ट्रेप कार्यवाही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टोंक खुर्द जिला देवास 20000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 29/09/25 को आवेदक कृष्ण पाल सिंह पिता भोपाल सिंह रोजगार सहायक, निवासी सोनसर तहसील टोंक खुर्द जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी कि मुख्य कार्यकाल अधिकारी राजेश सोनी द्वारा उसका ग्राम पंचायत नावदा में तबादला करने के ऐवज में ₹20000 राशि रिश्वत की मांग कर रहे है, जिसपर शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया. सत्यापन में शिकायत सत्य पाई जाने से आज दिनांक 10.10.2025 को आवेदक से मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सोनी को 20000 रिश्वत की लेते हुए जनपद कार्यालय टोंक खुर्द स्थित ऑफिस में ट्रैप किया गया है । कार्यवाही जारी है।

लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक दीपक शेजवार,श्याम शर्मा ,उमेश जाटवा संदीप कदम, रमेश डाबर शामिल रहे।

Scroll to Top