InCollage 20251010 125805628

नाबालिग हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम युवक पकड़ा गया, करणी सेना और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक मकान में एक मुस्लिम युवक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ रहने की सूचना राजपूत करणी सेना को सूचना मिलने पर करणी सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। संयुक्त कार्रवाई के दौरान युवक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

आरोपी की पहचान मोहम्मद सरफरोश उर्फ मोहम्मद समीर शाह, निवासी बीएमटी चौक, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने लड़की को झांसे में लेकर उत्तर प्रदेश से इंदौर लाया था।

पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल से अश्लील वीडियो, फोटो और चैटिंग मिली हैं। पूछताछ में युवक ने यह भी कबूल किया कि लड़की गर्भवती हुई थी और जन्मे नवजात शिशु को उसने मारकर फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और चोरी सहित 10 से अधिक आपराधिक प्रकरण महाराष्ट्र में दर्ज हैं। वह दो मामलों में फरार चल रहा था और इंदौर में छिपकर रह रहा था।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर करणी सेना के मान सिंह राजावत, अभिजीत सिंह बुंदेला, अंकित विश्वकर्मा, कपिल कौशल, मयंक, मोहित और लालाभाई सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top