देवास । मध्य प्रदेश के देवास जिले के नाहर दरवाजा क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने हिंदू नाम ‘भोला’ बताकर किशोरी को अपने जाल में फंसाया और कई वर्षों तक उसका यौन शोषण किया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब 17 वर्षीय नाबालिग ने जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
चार साल तक चला शोषण, झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक 17 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नुसरत नगर निवासी गुलनवाज उर्फ भोला ने किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसने अपना नाम भोला बताकर किशोरी से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। जब किशोरी ने एक पोस्टर में उसका असली नाम गुलनवाज देखा और इस बारे में पूछा, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण किशोरी चुप रही और उसने किसी को कुछ नहीं बताया।












