कटनी। पटवारी जिला संघ का निर्वाचन रविवार को हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष सहित -तहसील के अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए नामांकन भरे गए। तहसील कटनी से नंदलाल ताम्रकार, तहसील कटनी नगर से राजेश दुबे, विजयराघवगढ़ से पवन कुमार चौधरी, ढीमरखेडा से महेंद्र कुमार त्रिपाठी और तहसील बहोरीबंद से नवीन गर्ग द्वारा केवल नामांकन भरे जाने से तहसील अध्यक्ष के रूप मे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
पटवारी संघ के कटनी जिलाध्यक्ष के लिए पटवारी अशोक बागरी, दादूराम पटेल व मदन मोहन राय के द्वारा नामांकन भरा गया। जिसमें फार्म वापिसी के दौरान आपसी सहमति से अशोक सिंह बागरी व मदन मोहन राय के द्वारा फार्म वापस ले लिया गया और दादूराम पटेल निर्विरोध संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए । वहीं अशोक सिंह बागरी और मदन मोहन राय को कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।











