26 08 2022 shot 23014457

दोस्ती यारी और मज़ाक में चली गई युवती की जान, कैरियर बनाने आई थी इंदौर 

गोली लगने से घायल युवती भावना ने दम तोड़ा, पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी

इंदौर। यहां पर बच्चे अपना कैरियर बनाने के लिए आते हैं लेकिन भटककर चंद रोज़ बाद ही कैरियर को साइड में रखकर नकली चकाचौंध भरी दोस्ती यारी, प्यार मोहब्बत, लिव इन रिलेशनशिप और शराब सिगरेट की अलग ही दुनियां में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ग्वालियर से यहां आई भावना भी इसी चक्रव्यूह में फंसकर अपनी जान गंवा बैठी।

28 वर्षीय भावना सिंह की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशु यादव के दोस्तों को हिरासत में लिया है। एक दोस्त ने बताया कि आशु मूलत: दतिया का है। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। गोली चलने के बाद उसने दोस्त को कॉल कर कहा था कि भावना ने मजाक-मजाक में पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। पुलिस के मुताबिक, आशु जिस मकान में रहता है वह महालक्ष्मी नगर (आर सेक्टर) निवासी दीपक शर्मा का है। उसका अनुबंध पीयूष अवस्थी निवासी सिद्धीपुरम कॉलोनी खंडवा, रोहित दयानी निवासी कंपू रोड गिर्द ग्वालियर, कान्हा गोयल निवासी स्टारलिंग स्काय लाइन और राहुल शर्मा निवासी सांपरारा पोहरी शिवपुरी के नाम से किया गया था।

प्रॉपर्टी का काम करता था आशु, आखिरी लोकेशन बायपास मिली

आशु प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम बताता था। मकान की तलाशी में पुलिस को आशु के नाम के दस्तावेज व महिला के वस्त्र मिले हैं। जांच में पता चला उसका भाई मुकुल यादव और दोस्त स्वस्ति राय (ग्वालियर) भी साथ रहती थी। पड़ोसी प्रहलाद जायसवाल के मुताबिक, उसने लोगों से कहा था कि ऑनलाइन कारोबार करता है। होली पर स्वस्ति की मां भी मिलने आई थी। पुलिस को कमरे से एक एफआईआर की प्रति भी मिली है जो आशु द्वारा किशनगंज थाना में दर्ज करवाई गई थी। उसका खाना खाने के दौरान ढाबे पर कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों के मोबाइल बंद हो गए हैं और आखिरी लोकेशन रिंग रोड की मिली है। पुलिस ने पिस्टल और 10 कारतूस जब्त कर लिए हैं।

पुलिस को मौके पर एक फोन भी मिला। टीआइ तारेश सोनी ने उसे चार्ज किया तो एक युवती का कॉल आया। उसने बताया कि फोन भावना का है। वह कुछ दिनों पूर्व ही मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने इंदौर गई है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है।

भावना ने प्रापर्टी ब्रोकर से भी कमरे के लिए संपर्क किया था। हत्या की खबर सुनकर भावना की सहेली इंदौर के लिए रवाना हो गई। उधर आधार कार्ड पर दर्ज पते पर मुरार थाने की पुलिस को भेजा, लेकिन पता गलत निकला।

भावना ने मजाक में ट्रिगर दबाया…

पुलिस को घर के हॉल में चार गिलास मिले हैं। इससे शक है पार्टी में आशु के साथ मुकुल, स्वस्ति और भावना ही थी। बीयर और एनर्जी ड्रिंक की कैन के अलावा खून से सना भावना का पर्स भी मिला है। उसमें आधार और पैन कार्ड मिला है। डीसीपी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी बढ़ा दिए जाएंगे। मकान से माउजर के साथ शराब और बीयर की कई बोतलें मिलीं।

कार एक महीने पूर्व किराये पर ली

जिस कार से भावना को अस्पताल लाया गया, वह आशु ने एक महीने पूर्व जतिन जैसवार निवासी मूसाखेड़ी से 1200 रुपये रोज पर किराये पर ली थी। जतिन के मुताबिक, आशु ने पहले पिनेकल ड्रीम का पता बताया था। हालांकि कार की लोकेशन उसे महालक्ष्मी नगर की ही मिलती थी।

Scroll to Top