हरदा (सार्थक जैन)। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया ने महाकुंभ प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का पवित्र और निर्मल जल लाकर आज हंडिया के वाटर पंप में मां नर्मदा के पवित्र जल में अर्पित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेडिया ने कहा कि यह अद्भुत संगम केवल जल का नहीं, बल्कि दो महान नदियों की दिव्य ऊर्जा, आध्यात्मिक आशीर्वाद और सनातन संस्कृति की गहरी आस्था का प्रतीक है। इस पावन संयोग से समस्त श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त होगा तथा इस अमृततुल्य जल को ग्रहण कर वे अपने जीवन को और अधिक पवित्र एवं धन्य बना सकेंगे। मां गंगा और मां नर्मदा का आशीर्वाद समस्त भक्तों पर बना रहे और समस्त जीवों का कल्याण हो इस पुण्य पुनीत भावना के साथ संगम का पवित्र जल वाटर पम्प में अर्पित किया है।