भोपाल । मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग में तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली जग जाहिर है अब अपनी जमीन के नामांतरण के लिए भी किसान कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने लगे है। ताजा मामले में हरदा जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर के पास हंडिया तहसील के ग्राम रिजगांव निवासी मुकेश सांखला ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि का नामांतरण कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को नामांतरण की कार्यवाही के लिये निर्देश दिये।
दरअसल कलेक्टर आदित्य सिंह मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम रूपीपरेटिया निवासी सुनीता ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में उसे आवास दिलाया जाए, जिस पर उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। रन्हाईकला निवासी गेंदाबाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसके पति मृत्यु तालाब में डूबने से हो गई थी, लेकिन अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को पात्रता अनुसार राहत दिलाने के निर्देश दिये। पिड़गांव निवासी शांतिबाई कौशल ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसे पहले वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, पिछले कुछ दिनों से बंद हो गई है, जिस पर उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय को आवेदिका की समस्या हल करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में दौली बाई निवासी आदमपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास दिलाने का आवेदन कलेक्टर श्री सिंह को दिया, जिस पर उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता का परिक्षण कर आवेदिका को पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। पिडगांव निवासी बिस्मिल्ला बाई ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसका बैंक खाता आधार से लिंक न होने से पेंशन बंद हो गई थी, अब खाता आधार से लिंक करा लिया है, अतः पेंशन राशि भुगतान कराई जाये, जिस पर उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को पेंशन भुगतान कराने के निर्देश दिये। ग्राम भुवनखेड़ी के ग्रामीणों ने भुवनखेड़ी से जिजगांवमाल तक सीमांकन कराकर सड़क निर्माण का बंद कार्य फिर से शुरू कराने का अनुरोध कलेक्टर श्री सिंह से किया, जिस पर उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कार्यवाही के निर्देश दिये।