IMG 20251219 WA0279

करणी सेना के आंदोलन के चलते हरदा में 21 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम के आसपास यातायात रहेगा परिवर्तित

हरदा (सार्थक जैन) । करणी सेना द्वारा शहर के नेहरू स्टेडियम में दिनांक 21 दिसंबर 2025 को जन क्रांति आंदोलन प्रस्तावित है। उक्त आंदोलन में बड़ी संख्या में जनमानस के सम्मिलित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नेहरू स्टेडियम एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिक भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न होना संभव है।

सामान्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से यातायात पुलिस हरदा द्वारा यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है । यातायात पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुुसार शहर की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार की गई है –

1.हरदा से छिपानेर की ओर जाने एवं आने वाले वाहनः- अस्पताल तिराहा – नई सब्जी मंडी मार्ग – प्रताप टॉकीज मार्ग – बायपास चौराहा- छिपानेर चौक का वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

2. खण्डवा की ओर से इंदौर की ओर आने जाने वाले वाहनों के लिये मार्गः- खेड़ीपुरा चौराहा -वायपास चौराहा – पुलिस लाईन हरदा – फोरलेन वायपास रोड़ – इंदौर

3. खण्डवा की ओर से नर्मदापुरम बैतुल की ओर आने जाने वाले वाहनों के लियेः- खेड़ीपुरा चौराहा -वायपास चौराहा – पुलिस लाईन हरदा – फोरलेन वायपास रोड़ – नर्मदापुरम ,बैतुल की ओर ।

4. नर्मदापुरम , बैतुल की ओर से आने वाले वाहन उड़ा फोरलेन ब्रिज का उपयोग करते हुये छोटी हरदा ब्रिज से बजाज शोरूम-चित्रा ईमली तिराहा –वायपास चौराहा से खण्डवा रोड़ ।

यातायात पुलिस द्वारा समस्त वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से अपील की जाती है कि अनावश्यक रूप से नेहरू स्टेडियम क्षेत्र की ओर आने से बचें यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित किये जाने में सहयोग करें एवं किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात पुलिस थाना के फोन न. 07577-222104 पर संपर्क करें ।IMG 20251219 WA0280

Scroll to Top