IMG 20251208 WA0287

नगर की समस्याओं को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

टिमरनी । नगर के निवासियों ने सामूहिक रूप से तहसील ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें नगर की प्रमुख समस्याओं का निराकरण करने की मांग रखी समस्या बताते हुए कहा कि नगर में प्रति रविवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:00 बजे शाम तक विद्युत प्राय पूर्णता बंद रहता है जिसके चलते आम जनता काफी परेशान रहती है ।

नगर के स्टेशन चौराहा पर बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज के कारण जो बाईपास उपयोग किया जा रहा है वह अत्यंत ही खराब स्थिति में है जहां से बाहर निकलना बहुत कठिन हो रहा है। नगर में नई उम्र के लड़के अत्यधिक तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं इन पर भी कार्रवाई की जाए।

नगर में चल रहे निर्माण कार्यों में निर्माण करने से पूर्व उनका सीमांकन करने की कृपा करें। नगर में आवारा कुत्तों एवं आवारा मवेशी से भी आमजन परेशान है कृपया इस समस्या का समाधान करवाने की कृपा करें। ठंड लगातार बढ़ती जा रही है इसके चलते नगर के प्रमुख प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। नगर में जल का प्रमुख स्रोत रही बावड़ी का कब्जा हटाकर उसका पुनः सौंदर्य करण किया जाए।

खेल मैदान के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाए
हमें आशा है कि आप जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे । ज्ञापन देने वालों में सुनील दुबे, मुकेश शांडिल्य, जयंत कौशल, गुलशन चौरसिया, प्रीति बंसल, राजेश योगी, राहुल सोमवंशी प्रमुख है।

Scroll to Top