हरदा (सार्थक जैन) । आज नगर के वकील और जजों ने कोर्ट रूम में नहीं, बल्कि खेल के मैदान में अपना जौहर दिखाया । दरअसल, हरदा के जिला अभिभाषक संघ द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। अधिवक्ता क्रांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा नगर के नेहरू स्टेडियम में आज जज 11 बनाम अधिवक्ता 11 का मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच उत्साह और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। जिसमें जज 11 टीम विजयी रही।
बार–बेंच के मध्य आपसी विश्वास, सहयोग और गरिमामयी संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस मैच में प्रधान न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता साथियों की विशेष उपस्थिति रही।
टॉस जज 11 के कप्तान रघुवंशी साहब एवं अधिवक्ता 11 के कप्तान अधिवक्ता अखिलेश भाटी द्वारा किया गया। अधिवक्ता टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। न्यायाधीश टीम ने प्रधान न्यायाधीश एवं श्री संजीव रहाँगडाले की शानदार ओपनिंग के साथ 50 रनों की सधी हुई साझेदारी कर सभी का मन मोह लिया।
जज 11 की ओर से ऋषिभ जोशी, विवेक पटेल, महेश व्यलसे और कुलदीप ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टीम के स्कोर व प्रदर्शन को मजबूती प्रदान की।
अधिवक्ता टीम में सुदीप मिश्रा, क्रांति कुमार जैसानी, रामचंद्र सोनी, सुनील तिवारी आदि अधिवक्तागण सक्रिय रूप से शामिल रहे। साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा एवं सचिव शैलेंद्र जोशी की उपस्थिति इस आयोजन की गरिमा बढ़ाने वाली रही।
मैच के आकर्षण का केंद्र रहे जय त्रिपाठी, जिन्हें 103 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 214 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँचाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जज 11 की शानदार जीत पर सभी उपस्थित सदस्यों ने बधाई देते हुए हास्य परिहास के साथ आज के मैच को यादगार बना दिया ।












