24 को सोनतलाई, 25 को करताना व 26 को सिराली में लगेंगे रोजगार मेले
हरदा । ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला हरदा द्वारा विकासखंड स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि विकासखंड हरदा अंतर्गत 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत सोनतलाई में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 25 नवम्बर को विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत करताना एवं 26 नवम्बर को विकासखंड खिरकिया की नगर परिषद सिराली में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। श्री कालेश्वर ने बताया कि रोजगार मेलों में प्रथम एज्युकेषन भोपाल, एसआईएस नीमच, प्रतिभा सिन्थेक्स पीथमपुर, सागर मैन्युफैक्चरिंग सागर एवं वर्धमान यार्न्स भोपाल की संस्थाऐं सहभागिता करेंगी। जिले के 18 से 30 वर्ष आयु के न्यूनतम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवक युवतियाँ इन रोजगार मेलों में सहभागिता कर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। मेले में देश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आवशक मानव संसाधनों की जानकारी भी दी जायेगी।













