IMG 20251017 182835

धार जिले के पटाखा दुकानों में लगी आग, मची भगदड़, 20 से अधिक दुकाने चपेट में आई

धार । जिले के गंधवानी से 15 किलोमीटर दूर बिल्दा गांव के साप्ताहिक हाट बाजार में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। पटाखा दुकानों से शुरू हुई आग ने तेजी से फैलकर 20 से अधिक दुकानों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। आग की चिंगारी एक पटाखा दुकान से शुरू हुई और देखते ही देखते यह फैलकर करीब 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए और आसपास के 5 मकान भी आग की भेंट चढ़ गए।

स्थानीय दुकानदार शब्बीर बोहरा ने बताया कि आग दोपहर के समय लगी और शाम लगभग 4 बजे तक लगातार जलती रही। इस दौरान एक बाइक भी आग की लपटों में आ गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत तब हुई जब एक बच्चा पटाखे देख रहा था और चिंगारी दूसरे पटाखों तक फैल गई। इसके बाद आग ने तेजी से आसपास की दुकानों और मकानों को अपने कब्जे में ले लिया।

स्थानीय लोग और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद शाम 4.30 बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हाट बाजार की भीड़ और आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वालों की तत्परता ने बड़ा हादसा टलने में मदद की। गंधवानी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

हालांकि इस आग ने दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, लेकिन समय पर कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी तबाही टल गई।

Scroll to Top