IMG 20251115 WA04021

वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा जरूरतमंद बिटिया को कन्यादान में गृहस्थी की आवश्यक सामग्री भेंट कर दिया मानवता का संदेश

हरदा (सार्थक जैन)। कलयुग में आज भी समाज में मानवता जिंदा है इसका उदाहरण वैश्य समाज महिला इकाई ने प्रस्तुत किया । वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई हरदा शाखा के द्वारा एक बहुत ही पवित्र और मानवता भरा कार्य करते हुए एक जरूरतमंद बेटी नेहा कहार की शादी के शुभ अवसर पर वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा बिटिया को कन्यादान में गृहस्थी की आवश्यक सामग्री भेंट की गई । यह आयोजन केवल सहायता नहीं बल्कि समाज में मानवता, संवेदना और एकता का सशक्त प्रतीक बन गई।IMG 20251115 WA04011

उल्लेखनीय है कि नेहा कहार पढ़ाई में होनहार रही है उसकी पढ़ाई हरदा वैश्य महासम्मेलन महिला शाखा की प्रभारी उषा गोयल द्वारा कराई गई। उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी राजीव जैन द्वारा दी गई। इस अवसर पर वैश्य समाज की सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बहनों की उपस्थिति रही।

Scroll to Top