हरदा । तापमान में आई गिरावट के कारण जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल के हस्ताक्षर से जारी आदेश अनुसार जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के प्रातः कालीन पारी में संचालित सभी विद्यालयों के समय प्रातः 9 बजे से किया गया है। यह आदेश 17 नवम्बर से प्रभावशील होगा।













