IMG 20251107 WA0258

बिजली विभाग का पूर्व आउटसोर्स कर्मचारी ही निकाल तार चोर, बिजली के खंबे से लाखों रुपए के तार चोरी करने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

हरदा (सार्थक जैन/स्वासिक गंगवाल) । बिजली विभाग का आउटसोर्स का पूर्व कर्मचारी ही तार चोर निकला, जिसे पुलिस ने बिजली के खंभों से लाखों रुपये के तार चोरी करने वाले गिरोह के साथ पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक शशांक दुबे के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थानों में एल्यमीनियम विद्यत तार चोरी करने वाली गिरोह को हरदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक शशांक, अतिरिक्त पलिस अधीक्षक अमित मिश्रा  तथा एसडीओपी हरदा शालिनी परस्ते के नेतत्व में जिले के अलग अलग थानो से एल्यमीनियम विद्युत तार जब्त किये जाकर तार चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने मे सराहनीय कार्य किया गया है।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल पंजीबद्ध अपराधों का विवरण

दिनाँक 21.10.25 को फरियादी अरुण पिता सरेश चंदेले सहायक प्रबंधन एमपीईबी हरदा ने लेखीय आवेदन प्रस्तत कर रिपोर्ट कराई की दिनाँक 19-20.10.2025 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम भाटपरेटिया के पास से 11 केवी फीडर के 13 स्पान एल्यमीनियम तारो को काट कर चोरी कर लिया है जिसकी लम्बाई (0).91 किमी है । जिस पर अपराध क्रमांक 478/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया।

दिनाँक ()9.09.2025 को पवन बारस्कर सहा प्रबंधक विधत विभाग हरदा द्वारा रिपोर्ट पर डगावानीमा रोड से 31 पोल विद्यत तार चोरी होने पर अपराध क्रमांक 439/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया पुलिस लिस द्वारा की गई कार्यवाही

हरदा जिले में लगातार हो रही तार चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हये तत्काल आरोपियों की पतारसी हेत् पुलिस टीमें गठित की गई । जिनके द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर, गाँवों के सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया एवं तकनीकी साक्ष्यो की मदद ली गई।

तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपियो को भाट परेटिया जोड के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिन्होने थाना कोतवाली के उक्त अपराध एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से तार चोरी करना स्वीकार किया ।

आरोपियो से जप्त माल:-

आरोपियों से दोनो प्रकरणों में प्रयक्त कार मारूती आर्टिका एमपी 09 सीएल 4512 तथा 745 किलो एवं 325 किलो चोरी गया तार। तार काटनें में उपयोग 02_02 फिट के तीन लोहे के कटर, एक रस्सी, 3 मोबाईल कुल मशरूका कीमती करीबन (8 लाख रूपये) के जप्त किये गये।

नाम आरोपी –

(1) शाहरूख खान पिता सफी खान उम्र 30 साल निवासी पनासा जिला खण्डवा

(2) बंसत केवट पिता सन्दरलाल केवट उम्र 24 साल निवासी नर्मदानगर खण्डवा

(3) प्रदीप पिता चंद पवार उम्र 24 साल निवासी पनास जिला खण्डव

(4) अजीम पिता अंसार खान उम्र 30 साल निवासी खेडीपरा हरदा

(5) मुकेश प्रजापति निवासी पनासा जिला खण्डवा (गिरफ्तारी शेष )

आरोपियो का घटना कारित करने का तरीकाः– आरोपियो द्वारा रेकी करके घटना स्थल चिन्हित करने के बाद रात्रि के समय डीपी चेक करके लाईट की सप्लाई बंद होने पर विद्यत पोल के उपर चढकर लोहे के कटर से तार काटकर घटना को अंजाम दिया जाता था । उक्त आरोपियो में शामिल मुकेश प्रजापति पूर्व र्में बिजली विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी रह चुका है जिसे बिजली के संबंध में जानकारी एवं तार काटने का अनुभव है।

सराहनीय भमिकाः आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक आर.एल. भारती, उनि. रिपदमन सिंह, उनि.पुरुषोत्तम गौर, उनि सोहन सिंह राजपत, सउनि जितेन्द्र सिंह राजपत, प्रआर दीपक जाट, करण साहू, आरक्षक प्रदीप मालवीय, दर्गेश लोवंशी, वीरेन्द्र राजप्त, नीलेश पटेल. आर .लोकेश सतपत, आर.कमलश परिहार, मनोज दोहरे सायबर सेल, बजेश मोगा की सराहनीय भमिका रही।

Scroll to Top