हरदा (सार्थक जैन/स्वासिक गंगवाल)। जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश नायडु गैंग के एक आरोपी को हरदा पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था वे बैंक से रुपये निकालने वाले बुजुर्गों को निशाना बनाते और उनकी पीठ पर गंदा पानी डालकर ध्यान भटकाने के बाद रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो जाते थे।
ऐसी ही एक घटना दिनांक 1 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 02:00 बजे फरियादी रामभरोस विश्वकर्मा निवासी अबगांवकर्ता बस स्टैंड के पास स्थित स्टेट बैंक से ₹1,00,000/- रुपये निकालकर अपने काले रंग के छोटे बैग में रख चुके थे के साथ घटित हुई। बैग में पहले से ₹10,000/- रुपये रखे थे। जब वे बस पकड़ने के लिए इंदौर रोड स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार के पास खड़े थे, तभी एक व्यक्ति, जिसने नीले रंग की जैकेट पहनी थी, उनके पास आया और बताया कि उनकी पीठ पर किसी ने उल्टी कर दी है। फरियादी अपने कपड़े साफ करने में लग गए और इसी दौरान उन्होंने अपना बैग एक पास खड़ी मोटरसाइकिल पर टांग दिया। कुछ ही पलों में वह अज्ञात व्यक्ति रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
इस घटना की रिपोर्ट थाना हरदा में प्रकरण क्र. 98/25 के तहत दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा के मार्गदर्शन में विशेष टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे तीन संदिग्ध आरोपी स्पष्ट हुए। आरोपियों का रूट ट्रैक किया गया, जिससे उनकी लोकेशन नवापुर वाकीपाड़ा, जिला नंदुरबार, महाराष्ट्र में मिली। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ₹10,000/- रुपये बरामद किए। शिवकुमार नायडु पिता मारमुत्तु नायडु (उम्र 45 वर्ष) निवासी नवापुर वाकीपाड़ा, जिला नंदुरबार, महाराष्ट्र आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है, अभी आकाश नायडु पिता गोपी नायडु (उम्र 25 वर्ष) निवासी नवापुर वाकीपाड़ा, जिला नंदुरबार, महाराष्ट्र सागर नायडु पिता बालू नायडु (उम्र 18 वर्ष) निवासी नवापुर वाकीपाड़ा, जिला नंदुरबार, महाराष्ट्र फरार आरोपी फरार है। निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी कोतवाली उनि रिपुदमन सिंह राजपूत सुबेदार उमेश ठाकुर, प्रआर जगदीश पाण्डव, प्रआर करण साहू, प्रआर राकेश चौरासे सीसीटीवी कंट्रोल रूम: प्रआर नीलेश चौरे, प्रआर अजित चौरे सायबर सेल: प्रआर नीरज साहू, आर लोकेश सातपुते, कमलेश परिहार, वीरेन्द्र राजपूत आदि लोग की भूमिका रही।