हरदा । नगर में संचालित दीनदयाल रसोई केंद्र के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं सचिव सरगम जैन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि श्राद्धपक्ष के पावन दिनों में अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर दीनदयाल रसोई केन्द्र में जरूरतमंद भोजन करवाकर अपने पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि दें। गौरतलब है कि दीनदयाल रसोई का संचालन वर्ष 2017 से निरंतर नगर पालिका के सहयोग से निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति हरदा के द्वारा किया जा रहा है। जहाँ जरूरतमन्दो को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन करवाया जाता है।
श्री जैन ने बताया कि इस रसोई केंद्र की विशेषता यह है कि यहाँ सभी को टेबल कुर्सी पर बिठाकर व्यवस्थित तरीके से सात्विक भोजन कराया जाता है। रसोई केंद्र के माध्यम से समिति के द्वारा जहां करोना काल में खाद्य सामग्री सामग्री के किट और भोजन के हजारों पैकेट रोजाना वितरित किये गए थे, वहीं पिछले साल हुए फटाखा विस्फोट दुर्घटना के समय 1 माह से अधिक समय तक पीड़ितों को भोजन पैकेट वितरित किए थे। अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सचिव सरगम जैन ने नागरिकों से अपील की हैं अधिक से अधिक जिलेवासी श्राद्ध पक्ष के पावन दिनों में अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर इस रसोई केन्द्र में स्वयं सपरिवार आकर जरूरतमंद भोजन करवाकर मनाए,जो पूर्वजों को वास्तव में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।











