IMG 20250826 WA0326

तकनीकी खामियों से त्रस्त पटवारियों ने राजस्व सचिव के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सुधार नहीं तो 1 सितम्बर से करेंगे बहिष्कार

किसानों की समस्याएं बढ़ीं, पटवारियों पर दबाव

पटवारियों की चेतावनी 1 सितम्बर से वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल कार्य का करेंगे बहिष्कार

हरदा। तकनीकी खामियों से त्रस्त मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने प्रदेश सरकार और आयुक्त भू-अभिलेख को कड़ा संदेश दे दिया है। संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल में आ रही तकनीकी खामियों को तत्काल दूर नहीं किया गया, तो आगामी 1 सितम्बर सोमवार से प्रदेशभर के पटवारी पोर्टल पर होने वाले सभी कार्यों से विरक्त हो जाएंगे।
हालांकि पटवारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे अन्य शासकीय कार्य पूर्ववत करते रहेंगे। पटवारी संघ ने आरोप लगाया है कि शासन द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद पोर्टल में सुधार नहीं किया गया है। इस कारण पटवारी स्तर से कई अहम कार्य रुके पड़े हैं, जिनमें राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का अमल, बसरा आधार ई केवाईसी सत्यापन, साइबर तहसील नामांतरण, और बंटवारे जैसे मामले शामिल है। इन कार्यों के ठप्प होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरदा जिले में राजस्व सचिव के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को सौंपा गया ।

पटवारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष राजीव जैन का कहना है कि किसान बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने को मजबूर हो गए हैं। पटवारी संघ ने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित नामांतरण, बंटवारा और दुरुस्ती संबंधी घोषणाओं का अमल पोर्टल की गड़बड़ियों के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। इससे न केवल किसान परेशान हैं, बल्कि जिले-दर-जिले अधिकारियों द्वारा पटवारियों पर दबाव डाला जा रहा है।

संघ का कहना है कि कार्य न कर पाने की वास्तविक वजह तकनीकी दिक्कतें हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर पटवारियों को निलंबित करना, कारण बताओ नोटिस जारी करना और वेतन रोकना जैसी अनुचित कार्रवाइयाँ की जा रही हैं। पटवारी संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शासन ने शीघ्र ही वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल को पटवारी-फ्रेंडली बनाकर तकनीकी खामियों का समाधान नहीं किया, तो 1 सितम्बर से पोर्टल पर कोई भी कार्य नहीं होगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
आज ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया, राजीव जैन, संतोष गौर, लादूराम धुर्वे, फूलसिंह उईके, राजनारायण बट्टी, श्याम पंवार, सुनील शर्मा, विशाल राजपूत, शिवनारायण बघेल, रमेश नाग, सुशील दुबे, विजय कौशल, साक्षी दुबे, नेहा साहु, दीपिका तिवारी, मजीद कुरैशी, जितेन्द्र ओनकर, शशि तिवारी, नीरज आमे, सुभाष मर्सकोले, राहुल मरकाम, विजय चोलकर आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top