हरदा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन 25 मार्च से 31 मई 2025 तक उपार्जन अवधि निर्धारित की गई। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि जे.एल. कास्दे ने बताया कि जिले में सरसों उपार्जन के लिये 7 उपार्जन केंद्र बनाये गये है।
जिनमें सेवा सहकारी समिति रूपीपरेटिया शासकीय वेयरहाउस, कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा, सेवा सहकारी समिति मसनगाँव शासकीय वेयरहाउस सुल्तानपुर, सेवा सहकारी समिति सोनतलाई शासकीय वेयरहाउस खेडा, सेवा सहकारी समिति बेड़ियाकलां रामानंद वेयरहाउस छीपाबड, सेवा सहकारी समिति छिदगांवमेल कस्तूरी वेयरहाउस सामरधा चौकी, सेवा सहकारी समिति आलमपुर सार्थक वेयरहाउस दूधकच्छकलां एवं सेवा सहकारी समिति टेमागाँव श्री बजरंग वेयरहाउस भादुगाँव शामिल है।
उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने पंजीकृत किसानों से अनुरोध किया है कि, सरसों उपार्जन के लिये अपनी सुविधा अनुसार इन 7 उपार्जन केन्द्रों पर स्लॉट बुक करा कर निर्धारित समयावधि में अपनी फसल का उपार्जन करें।